लिटिल चैम्प सोमांश डंगवाल के रामनगर पहूँचने पर कई अकेडमीयों के बच्चो ने किया जोरदार स्वागत।

ख़बर शेयर करें -

लिटिल चैम्प सोमांश डंगवाल के रामनगर पहूँचने पर कई अकेडमीयों के बच्चो ने किया जोरदार स्वागत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

शहर रामनगर का लिटिल चैम्प सोमांश डंगवाल आजकल अपनें घर रामनगर (उत्तराखंड) आया हुवा है, जिस कारण उससे मिलने वालो की भीड़ लगी हुई है, जो जहाँ उससे मिलता है सेल्फी और ऑटोग्राफ की डिमांड करने लगता है, आज़ सोमांश बॉलीवुड का उभरता सितारा है, हाल ही मे सोमांश को मिले यू ट्यूब शिलवर बटन की वजह से उनके फेंस की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है, अपनी मृदल भाषा और सामान्य स्वभाव के कारण वो बच्चों के साँथ साँथ बड़े लोगो के भी बहुत प्रिय है।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर्व के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी, मुक्तेश्वर पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार।

 

 

 

सोमांश के पिता निवर्तमान सभासद भुवन डंगवाल बताते है की सोमांश अपनें शहर और प्रदेश से हमेशा जुड़े रहे इस वजह से सोमांश से किसी के भी मिलने की कोई मनाही नहीं है,ेएक सामान्य व्यक्ति की तरह ही सभी उससे मिल सकते है, उन्होंने बताया की सोमांश का स्कूल भी उन्होंने आज़ तक इसी वजह से नहीं बदला,वह आज़ भी रामनगर स्तिथ ओक बड्स मे ही पढ़ता है,जब भी वह रामनगर आता है वह अपनें अध्यापको से,दोस्तों से मिलने विद्यालय जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में शराब तस्करों पर नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई, कई गिरफ्तार, खनस्यूं में 18 पेटी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, कालाढूंगी व हल्द्वानी से भी 03 तस्कर दबोचे।

 

 

 

वह उसे एक एक प्रसिद्ध कलाकार होने के साँथ साँथ एक मिलनसार और सःह्रदय व्यक्ति भी बनाना चाहते है।सोमांश की बढ़ती प्रसिद्धि उसके अंदर किसी तरह का गलत भाव पैदा ना कर दे,वह इस पर हमेशा ध्यान भी देते है।वह उनके किसी से भी मिलने पर कोई पाबन्दी नहीं लगाते, सोमांश की माता कंचन डंगवाल स्वयं ेएक कुशल गृहणी होने के साँथ साँथ सोमांश के आचारण और व्यवहार पर विशेषतः ध्यान देती है,सोमांश द्वारा कई बड़े सेलिब्रिटी से मुलाक़ात होने और उनके साँथ काम करने पर भी उनके स्वभाव मे कोई बदलाव नहीं है वह आज़ भी सामान्य है, जो कही ना कही उनके माता पिता की बेहतर परवरीश को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस होली मिलन: एकता, प्रेम और सेवा का उत्सव, एसएसपी नैनीताल ने अधिकारियों व कर्मचारियों संग खेली होली।

 

 

 

सोमांश बच्चों से मिलने पर उन्हें बॉलीवुड की कई खूबियां बताता है, बच्चों को मेहनत करने की सलाह देता है, कुछ डांस के टिप्स भी देता है, उसका कहना है की जल्द से जल्द वह यहाँ अन्य बच्चों के लिए भी कुछ करना चाहता है,जिससे अन्य बच्चों को भी बॉलीवुड या मीडिया मे जाने का मौका मिले वो भी आगे बढे और वो भी अपनें माता पिता का शहर का प्रदेश का नाम रोशन करे।