लिटिल स्कॉलर्स स्कूल ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप: 15 गोल्ड, 11 सिल्वर, और 14 ब्रॉन्ज मेडल्स।

लिटिल स्कॉलर्स स्कूल ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप: 15 गोल्ड, 11 सिल्वर, और 14 ब्रॉन्ज मेडल्स।
ख़बर शेयर करें -

लिटिल स्कॉलर्स स्कूल ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप: 15 गोल्ड, 11 सिल्वर, और 14 ब्रॉन्ज मेडल्स।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

उत्तराखंड अंडरवाटर फिनस्विमिंग एसोसिएशन द्वारा द्वितीय उत्तराखंड राज्य चैंपियनशिप 2024 का आयोजन ए. पी. स्कूल लामाचौड़ हल्द्वानी में किया गया।चैंपियनशिप में लिटिल स्कॉलर्स स्कूल की टीम ने भी प्रतिभाग किया और 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया। इन तैराकों को ने न केवल अपने विद्यालय अपितु अपने जिले उधम सिंह नगर का भी नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने साईबर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बरामद किया लाखों का सामान।

 

पदक विजेता टीम इस प्रकार है
नीरज नेगी (12वीं)- 2 स्वर्ण, 1 रजत
निकिता (10वीं)- 3 स्वर्ण
कशिश (9वीं)- 3 कांस्य
दीपांशु (9वां)-1 कांस्य
यशवर्धन (सातवां)- 1 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य
अनाहद (12वीं) – 2 स्वर्ण, 1 कांस्य
रुद्र.पी.एस.भंडारी (10वां)-1 स्वर्ण, 2 कांस्य
करण नेगी (आठवां) – 2 स्वर्ण, 1 रजत
अर्नव.पी.एस.भंडारी (7वें) – 1 कांस्य
मयंक (8वां)- 1 स्वर्ण 1 कांस्य
मुकुल (7वां) – 1 कांस्य
देव रस्तोगी (8वां)- 1 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य
आदित्य नेगी (10वां) -1 स्वर्ण, 2 रजत
ध्रुवांशु (12वीं)- 3 रजत।
अनमोल गिल चीमा- 1 स्वर्ण, 2 रजत

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

इस प्रशंसनीय उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती रितु भल्ला ,रोहित भल्ला,पंकज भल्ला ,प्रधानाचार्य श्रीमती शिखा गौतम तथा समस्त अध्यापकों ने विजेता प्रतिभागियों को और कोच दयाल सिंह , जीवन बोरा, गोपाल बिष्ट,संजय भारद्वाज व गौरव शर्मा को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पुलिस को रात्री गश्त में बड़ी सफलता* *खैरना और क्वारब पुलिस की त्वरित कार्यवाही 152 टिन अवैध लीसा बरामद*

 

 

इस विशिष्ट उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के कोच श्री दयाल सिंह की कड़ी मेहनत व खिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास को जाता है विद्यालय को अपने सभी तैराको की कड़ी मेहनत, समर्पण और अविश्वसनीय उपलब्धि पर अत्यंत गर्व है।