चीना पीक जंगल में खोया बालक सकुशल मिला, नैनीताल पुलिस–SDRF–फायर टीम का संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन सफल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल पुलिस, SDRF और फायर विभाग की संयुक्त तत्परता ने एक परिवार को बड़ी राहत दी, जब चीना पीक के जंगल में भटक गए एक बालक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताते हुए राहत की सांस ली।
घटना 18 नवम्बर 2025 की है। कोतवाली मल्लीताल को 112 डायल के माध्यम से कॉलर जे. एस. कार्की ने सूचना दी कि वह अपने दोस्तों के साथ चीना पीक गया था, जहाँ वह समूह से बिछड़कर जंगल में खो गया है। सूचना मिलते ही एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र व क्षेत्राधिकारी नैनीताल अमित कुमार के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार ने तत्काल सर्च टीम रवाना की।
पहले चरण की खोज में सफलता न मिलने पर रात्रि होने के बाद SDRF और फायर टीम को भी ऑपरेशन में शामिल किया गया। पॉलिटेक्निक छात्रों ने भी मानवता का परिचय देते हुए पूरी रात पुलिस और वन विभाग के साथ मिलकर चीना पीक, कैमल बैक, गैरिखेत आदि क्षेत्रों में कांबिंग की।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पूरी रात सर्च ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की और टीम को लगातार निर्देश देते रहे।
लगातार प्रयासों के बाद, आज सुबह गुमशुदा बालक को चीना पीक से वन देवी मंदिर जाने वाले रास्ते के पास घायल अवस्था में पाया गया। जंगल में रास्ता खोजने की कोशिश में उसे चोटें आई थीं। पुलिस टीम ने तुरंत उसे बी.डी. पांडे अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज के बाद बालक को परिजनों के सुपुर्द किया।
परिजनों ने नैनीताल पुलिस व रेस्क्यू टीमों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ही बच्चे का जीवन सुरक्षित बच पाया।
एसएसपी ने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल टीमों को सराहना व बधाई दी।
🔹 रेस्क्यू में शामिल टीमें
पुलिस टीम – कोतवाली मल्लीताल
-
SSI दीपक बिष्ट
-
SI दीपक कार्की
-
कॉन्स्टेबल शाहिद अली
-
कॉन्स्टेबल विनोद रावत
-
कॉन्स्टेबल मनीष
SDRF टीम
HC बालीराम, HC मनोज नेगी, HC उमेश कुमार, HC प्रकाश कापड़ी,
HC वीरेंद्र कुमार, HC रघुवर सिंह, HC राकेश कुमार,
HC दान सिंह, HC निलेश कुमार, HC बलवीर चंद
फायर टीम
-
LFM हरनाम सिंह राणा
-
चालक सलामत जान
-
फायरमैन रमेश चंद
-
फायरमैन आनंद गिरी

























