उधम सिंह राठौर – सम्पादक
उत्तराखंड परिवहन की बसों में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उनको मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी से 2 किलोमीटर पहले ही उतारा जा रहा है। शासन द्वारा बिना किसी चेतावनी के माफियों से मिलीभगत कर नायाब तरिके से परिवहन निगम को निर्देशित किया गया है कि मसूरी से पहले किंकरेग पर ही यात्रियों को उतार दिया जाए। वहां से मसूरी तक पहूँचने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, साथ ही परिवहन विभाग के कार्यालय में नोटिस चस्पा कर दिया गया है कि किंगरेग से ही बसों का संचालन किया जाएगा। आपको बता दे कि नव वर्ष पर होने वाली भारी भीड़ एवं ट्रैफिक जाम को देखते हुए शासन द्वारा या निर्देश दिए गए हैं जिसकी आड़ में करोड़ों की भूमि से 75 साल पुराना बस अड्डा बन्द कर दिया है। जिसको नए साल बाद पुनः चलाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी कोई नही कर रहा है। जिससे यात्रियों की सुविधा का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है वही छोटे बच्चों के साथ ही बुजुर्ग और महिलाओं को मसूरी पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है।
इस संबंध में परिवहन विभाग के मसूरी प्रभारी गुलाब सिंह द्वारा बताया गया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि 3 किलोमीटर दूर किंक्रेग से ही बसों का संचालन किया जाए उन्होंने माना कि इससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है जिनके वहां तक कैसे जाएंगे यात्री। एक यात्री रत्नेश कुमार ने बताया कि वह मसूरी नववर्ष का जश्न मनाने के लिए आए थे लेकिन उन्हें बस न मिलने के कारण काफी परेशानी हुई और उनके साथी भी काफी परेशान हुए।
वही देहरादून दूसरी यात्री राजनंदनी ने बताया कि उन्हें देहरादून जाने के लिए लगभग 3 किलोमीटर पैदल मसूरी से आना पड़ा। ऐसे ही दर्ज़नों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

