पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दीपावली पर जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 20,065 रुपये बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
भीमताल। दीपावली के मौके पर जिले में जुआ खेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भीमताल पुलिस ने 4 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके से 20,065 रुपये नकद और ताश की 52 पत्तों की गड्डी भी बरामद हुई है।
जुआ खेलते पकड़े गए लोग
पुलिस की टीम ने गोरखपुर तिराहे पर स्थित एक होमस्टे में घेराबंदी की। इस कार्रवाई में पकड़े गए लोगों में कमल कुमार (निवासी गोरखपुर तिराहा, भीमताल), राजू उर्फ राजेन्द्र प्रसाद (निवासी निसोला, भीमताल), रऊफ अली (निवासी बैलाजाली जाली कम्पाउंड, हल्द्वानी), और सुरेन्द्र प्रकाश उर्फ सुरेश कुमार (निवासी जून स्टेट, भीमताल) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी हार-जीत की बाजी लगा रहे थे।
होटल मालिक फरार
कार्रवाई के दौरान, होटल का मालिक केसी सांगुङी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सांगुङी ही उन्हें जुआ खेलने के लिए होमस्टे में बैठाता था। पुलिस ने सांगुङी को भी मामले में नामजद किया है और उसकी तलाश जारी है।
एसएसपी नैनीताल ने दिए थे निर्देश
दीपावली पर्व के दृष्टिगत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जुआ खेलने व खिलवाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाएं। इस क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक गगनदीप सिंह, कॉन्स्टेबल संजय साहनी, कॉन्स्टेबल जीवन कुमार, रिजर्व कॉन्स्टेबल रविशंकर पाठक और चालक कॉन्स्टेबल मनोज पंत शामिल थे।
प्रकरण पंजीकृत
थाना भीमताल पर प्र0सू0रि0 संख्या 46/2024 धारा 13 जी0 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।