मुखानी क्षेत्र की बड़ी चोरी का खुलासा: ₹4.80 लाख के जेवरात बरामद

ख़बर शेयर करें -

मुखानी क्षेत्र की बड़ी चोरी का खुलासा: ₹4.80 लाख के जेवरात बरामद

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी मामले में एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा

चोरी हुए 04 लाख 80 हजार रूपये लगभग के सोने के जेवरात सहित शातिर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 21.12.2024 को वादी दीपेन्द्र चंद पांडे पुत्र केशव दत्त पांडे निवासी गली नंबर 3 शिव विहार लोहरिया साल मल्ला थाना मुखानी की तहरीर कि दिनांक 13/11/24 से 15/11/24 के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से सोने के जेवर तथा पैसे चोरी करने की सूचना दी उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir no. 221/24 धारा 305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नेकी की दीवार का 42वां शिविर सफल" सर्द मौसम में नेकी की दीवार बनी मददगार: पूछड़ी नई बस्ती में शिविर आयोजित"

उक्त घटना में श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम गठित कर मामले के शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।

 

प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन करने पर दिनांक 05/01/25 को एक युवक को 52 डाट से बसानी को जाने वाले रास्ते पर मय चोरी किये गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी बस दुर्घटना: मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद और इलाज के लिए दिए सख्त निर्देश

 

 

अभियोग में धारा 331(4)/317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताएं कि वह चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में निर्वाचन की तैयारियां अंतिम चरण में, सख्त दिशानिर्देश जारी

गिरफ्तार अभियुक्त-
राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी कुसुमखेड़ा आर के टेन्ट रोड राज विहार कॉलोनी फेस 2 मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
1-Fir no -296/21 u/s 380/411 ipc
2-Fir no -172/23 u/s 380/457/411 ipc

माल बरामदगी-
1- 01 जोड़ी पीली धातु के कंगन
2- 01 पीली धातु का मंगलसूत्र
3- 01 पीली धातु की अंगूठी

पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह
2- कांस्टेबल गणेश गिरी
3- कांस्टेबल बलवंत सिंह
4- कांस्टेबल रोहित