नैनीताल में घर-घर, गली-गली पहुंची मल्लीताल पुलिस – 79 लोगों का सत्यापन, 22 पर कार्रवाई।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में घर-घर, गली-गली पहुंची मल्लीताल पुलिस – 79 लोगों का सत्यापन, 22 पर कार्रवाई।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 11 सितम्बर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में मल्लीताल क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान संचालित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, थानाध्यक्ष भीमताल, बेतालघाट, मुक्तेश्वर और खन्स्यू की अगुवाई में बनी 5 टीमों ने जू रोड, सीमेंट हाउस, बिरला रोड, रैम्जे रोड, स्टैनले कंपाउंड, माल रोड, तल्लीताल मेन बाजार, हल्द्वानी रोड, कैंट एरिया, राजभवन के समीप, कृष्णापुर, गुफा महादेव रोडवेज हरी नगर और बूचड़खाना तल्लीताल सहित कई इलाकों में घर, होटल और दुकानों में जाकर सत्यापन किया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, एक सप्ताह में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।

अभियान के दौरान 79 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। आवश्यक दस्तावेज न दिखा पाने पर 22 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत चालानी कार्रवाई कर ₹5750 संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

पुलिस ने मकान मालिकों, व्यवसायियों और आम नागरिकों से सत्यापन अभियान में सहयोग की अपील की है ताकि जनपद की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।

मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस