पुलिस का नशे का व्यापार करने वालो पर प्रहार “105 ग्राम अवैध स्मैक” के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड के विजन में कार्य कर नशा मुक्ति व नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में दौरान चेकिंग दिनांक 28/02/2023 को एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलभट्टा से भंगा को जाने वाले रास्ते में रेलवे क्रासिग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चैक किया तो चैकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति के पास 105 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राम बहादुर पुत्र नेम चन्द्र उम्र 38 वर्ष नि0 रम्पुरा शाही थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 हाल नि शान्ति कालोनी भदईपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर बताया और बताया कि की वह एक 10 टायर ट्रक का मालिक है और अपना ट्रक खुद चलता है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

एक वर्ष पूर्व उसकी जान पहचान आकाश पुत्र राम अवतार अग्रवाल नि0 भिलौर थाना बहेडी जिला बरेली से हुई जिसका अग्रसेन अस्पताल के पास गैराज था जो उसने रुद्रपुर में बंद करने के बाद में लालपुर में खोल लिया है जो स्मैक का बड़ा डीलर है जिसने इसी स्मैक तस्करी से अपार सम्पत्ति अर्जित कर रखी है जिसके लालपुर में 8-10 प्लाट एक कार, गैराज एक ट्रक पार्किंग के अलावा विगत 06 माह में आकाश अग्रवाल ने एक कार स्वीफ्ट, बुलेट मोटर साइकिल व स्कूटी खरीदी है जिसका ठीक ठाक बैंक बैलेस होना पता चला है। आकाश अग्रवाल ट्रक चालको की मदद से बहेडी से स्मैक लाकर आस पास के क्षेत्रो में रुद्रपुर, हल्द्वानी, किच्छा, सितारगंज आदि स्थानो में बड़ी मात्रा में तस्करी करता है। घटना के बाद से ही आकाश और उसका परिवार घर से फरार है भिलौर ग्राम भंगा थाना पुलभट्टा के पास ही पडत है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

राम बहादुर इस बरामदा स्मैक को आकाश अग्रवाल से लेकर सिरौलीकला किसी रहीश नामक व्यक्ति को देने जा रहा था । बरामदा स्मैक की कीमत करीब 10.50 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्त राम बहादुर व वांछित अभियुक्त आकाश अग्रवाल के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 45/2023 धारा 8/21/ 29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 10.50 लाख रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त
राम बहादुर पुत्र नेम चन्द्र उम्र 38 वर्ष नि0 रम्पुरा शाही थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 हाल नि0 शान्ति कालोनी भदईपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर

वांछित अभियुक्त
1- आकाश पुत्र राम अवतार अग्रवाल नि0 भिलौर थाना बहेडी जिला बरेली

बरामदगीः-
1. लगभग 105 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 10.50 लाख रुपये 2. एक अदद मोबाइल फोन, आधार कार्ड, 700 रुपये नकद

अपराधिक इतिहास-
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा स्मैक पकड़ने करने वाली पुलिस टीम को 2,500 के ईनाम की घोषणा की गई है।
मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस

एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा स्मैक पकड़ने करने वाली पुलिस टीम को 2,500 के ईनाम की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *