मन की बात’ कार्यक्रम देश को नई दिशा देने वाला है : सीएम धामी

ख़बर शेयर करें -

 

 

मन की बात’ कार्यक्रम देश को नई दिशा देने वाला है : सीएम धामी

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार मैदान, वीरभट्टी, नैनीताल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 126वां एपिसोड सुना। मुख्यमंत्री ने कहा यह कार्यक्रम देश को नई सोच और सकारात्मक दिशा देने वाला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को जोड़ने का काम किया है। जनहित में कार्य कर रहे लोगों की मेहनत और लगन को उन्होंने जन-जन तक पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में नारी-शक्ति का सम्मान करने और स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लेने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  विंटर कार्निवाल व नववर्ष से पहले नैनीताल में हाई सिक्योरिटी अलर्ट* *DGP उत्तराखण्ड की सीधी मॉनिटरिंग में SSP मंजुनाथ टीसी का कड़ा एक्शन — बॉर्डर से शहर तक सघन चेकिंग, सोशल मीडिया पर पैनी नजर* *विदेशी सैलानियों हेतु C फॉर्म भरना अनिवार्य, अन्यथा होटल संचालकों पर कार्यवाही*

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर खादी और स्वदेशी अपनाने का भी आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि 2 अक्टूबर को कोई न कोई खादी उत्पाद अवश्य खरीदें और सोशल मीडिया पर #VocalForLocal के साथ साझा करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भी इस मुहिम में अपना सहयोग देने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  सिलक्यारा टनल रेस्क्यू पर बनी डॉक्यूमेंट्री का विमोचन, बोले सीएम—यह है उत्तराखंड का जज़्बा।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ने भारत की उन बेटियों का मान बढ़ाया, जिन्होंने नाविका सागर परिक्रमा जैसी कठिन 47,500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर नया इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री ने लोकल उत्पादों के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने की भी बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के सपने को पूरे करने के लिए सभी के सामने जो संकल्प रखें हैं, उन्हें हम सबने मिलकर पूरा करना है।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री धामी का जनसंवाद, 77.25 करोड़ की 32 योजनाओं का लोकार्पण–शिलान्यास।

 

 

इस अवसर पर  डोमेश्वर साहू, प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी, विधायक नैनीताल सरिता आर्य, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ अनिल डब्बू, शांति माहरा, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना एवं अन्य लोग मौजूद रहे।