शहीद के परिवार को जल्द मिलेगी नौकरी-सीएम धामी

ख़बर शेयर करें -

शहीद के परिवार को जल्द मिलेगी नौकरी-सीएम धामी।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

नैनीताल जिले में एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले माह जम्मू कश्मीर में शहीद हुए रातीघाट निवासी लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

 

इस दौरान उन्होंने शहीद संजय के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया।कहा कि शहीद संजय बिष्ट के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

 

उन्होंने कि संजय की याद में कैंची हरतपा – हली मोटर मार्ग को अब शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग से जाना जाएगा।