लखवाड-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति द्वारा बैठक का हुआ आयोजन।
अमित नौटियाल – संवादाता
कैम्पटी। लखवाड़-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभावित क्षेत्र जौनपुर जौनसार के सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। बैठक में युवाओं द्वारा 20 अगस्त 2023 को होने वाली बैठक जिसमें कि बाँध प्रभावित क्षेत्र की सभी समितियां एकजुट होकर एक बैनर के तले अपनी सभी माँगों की लड़ाई लड़ेंगे।इसी एकजुटता को लेकर हमारी समिति ने जौनसार, जौनपुर व बिन्हार के सभी युवाओं ने इस एकजुटता को अपना समर्थन दिया है, क्योंकि एकता में ही शक्ति होती है और हम सभी को एक साथ लेकर चलेंगे जिससे कि सभी प्रभावितों की लड़ाई को और अधिक प्रभावी तरीके से लड़ा जा सके।
आज की बैठक में लगभग क्षेत्र के 200 युवाओं द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई जिसमें कि रोजगार के मुद्दे को प्रमुखता से रखकर उस पर चर्चा की गई साथ ही सभी युवाओं द्वारा य़ह भी सुनिश्चित किया गया कि यदि जलविद्युत निगम व कार्यदायी संस्था एल. एंड टी. जल्द ही रोजगार उपलब्ध नहीं करवाते हैं तो विवश होकर बेरोजगार युवाओं को काम बंद करवाकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
बैठक में संदीप तोमर, मयंक बिजल्वाण,प्रवीण रावत, विनय प्रताप, सचिन रावत, नरेंद्र पंवार, शुभम नौटियाल, सचिन चौहान, रोबिन सजवाण, प्रीतम रावत, रमल रावत ,सचिन बिजलवाण, पिंटू बिज्लवाण, राहुल नौटियाल, जयवीर तोमर, अजय दत्त, अजय तोमर, संदीप चौहान, सुरेश रावत, दीपक, मनीष रावत, संजय रावत, सूरज रावत, सचिन तोमर, अजय तोमर, राहुल, सुशील दयाल आदि सहित अनेक सैकड़ों बेरोजगार युवा उपस्थित थे।
