ठुकराल का संदेश: बिंदुखेड़ा गुरुद्वारा में कुश्ती प्रतियोगिता से सामाजिक एकता और स्वस्थ माहौल को बढ़ावा”

ख़बर शेयर करें -

ठुकराल का संदेश: बिंदुखेड़ा गुरुद्वारा में कुश्ती प्रतियोगिता से सामाजिक एकता और स्वस्थ माहौल को बढ़ावा”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

ग्राम बिंदुखेड़ा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित 72 वॉ विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व बाबा प्रताप सिंह ने पहलवानों को हाथ मिलवा कर शुभारंभ किया । कमेटी पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक ठुकराल को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया मे इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे कुश्ती पहलवानों ने अपने दाँव -पेंच दिखाकर दर्शकों को हतप्रभ कर दिया l सैकड़ों लोगों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी पर केंद्र–राज्य समन्वय, धामी–टम्टा की मुलाकात

 

 

पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि बिंदुखेड़ा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तहत कुश्ती जैसे महान खेल को प्रतियोगिता में अग्रणी रखकर समाज को एक सुंदर संदेश दिया है। इस दौरान ग्राम प्रधान कंबल सिंह गुरुद्वारा प्रधान प्रीतम सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरबाज सिंह, गुरचरन सिंह, अमनदीप सिंह, कमलजीत सिंह, सोनू सिंह, बलविंदर सिंह घोघा, कुलवंत सिंह, जरनैल सिंह, रंजीत सिंह, अमरजीत सिंह,

यह भी पढ़ें 👉  प्लाईवुड उद्योग में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने को BIS देहरादून की उद्योग बैठक।

 

 

गुरमुख सिंह, गुरचरण सिंह, जोगेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, मलकीत सिंह, रोशन सिंह जसवंत सिंह, रेनू कौर, भजन कौर, निर्मल कौर, परमजीत कौर, चरण कौर, बलजीत कौर, गीता कौर, सिमरन कौर, जसवंत सिंह, राजा सिंह,मलकीत सिंह, जगजीत सिंह, मुख्त्यार सिंह, अमनजीत सिंह, करनजीत सिंह, पूरण सिंह, रंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, सुनीता कौर, बलविंदर सिंह, राजा सिंह, अमरीक सिंह, संदीप सिंह अजय नारायण ललित बिष्ट बंटी कोली आदि मौजूद थे।