रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक

रुद्रपुर नगर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद हैं।एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से दहशत का माहौल है।हरिनगर करतारपुर रोड़ स्थित एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर नगदी और लाखों रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक के वापसी लौटने पर उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर मिलने पर पुलिस ने मामले की जानकारी ली और तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।हरिनगर कालोनी करतारपुर मोड़ निवासी अनीता सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को वह अपने पति तेजपाल के किसी काम से बाहर गए हुए थे। शाम आठ बजे उन्होंने मकान का ताला लगाकर छोटे भाई को चाबी दे दी थी।
तीस अप्रैल की सुबह पांच बजे जब वह घर वापस लौटें तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। वही घर का सारा सामान अंदर बिखरा पड़ा था।जब पड़ताल की गई तो अलमारी में रखी एक लाख बीस हजार की नकदी सोने के कुंडल मंगलसूत्र चांदी की पायल सहित अन्य आभूषण गायब थे। मकान मालिक ने घटना की सूचना रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल जोशी को दी। जिसके बाद उन्होंने मौका मुआयना किया। चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि मकान स्वामी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।























