खनन माफियाओं ने किया एसडीएम पर जानलेवा हमले का प्रयास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर में खनन माफियाओ के जानलेवा हमले में काशीपुर उप जिला अधिकारी बाल बाल बच गए। घटना उस वक़्त घटी जब वह अपनी टीम के साथ जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन वाहनों की जांच कर रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है। काशीपुर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के वाहन चालक दीपक कुमार पुत्र प्रेम सिंह ने तहरीर देते हुए कहा कि वह उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से उपजिलाधिकारी काशीपुर के यहां बतौर चालक कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

इस दौरान एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के आदेश पर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन की चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें लगा कि अवैध खनन के फिल्डर हमारी गाड़ी का पीछा कर रहे हैं तभी हमे कुछ खनन के वाहन आते हुए दिखाई दिए तो काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह गाड़ी से उतरने लगे तभी उतरते समय क्रेटा गाड़ी जो पूर्व से वहा रुकी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

 

 

इस दौरान क्रेटा वाहन के चालक ने जानबूझकर उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह को टक्कर मारने की नियत से टक्कर मार दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी काशीपुर बाल-बाल बच गए और क्रेटा गाड़ी का चालक वहां से क्रेटा गाड़ी UK18 P 9899 लेकर भाग गया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *