मंत्री रेखा आर्या ने किया रामनगर खाद्य गोदाम का निरीक्षण, सुधार कार्यों के दिए निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

मंत्री रेखा आर्या ने किया रामनगर खाद्य गोदाम का निरीक्षण, सुधार कार्यों के दिए निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 25 जून।
राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को रामनगर के आमडंडा स्थित खाद्य गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक, राशन उठान एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा की तथा अधिकारियों से पूरी जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  “प्रधानमंत्री के विचारों ने बढ़ाया मनोबल, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की ओर बढ़ता देश: सीएम”

मंत्री रेखा आर्या ने गोदाम के समक्ष की जर्जर सड़क की स्थिति पर नाराज़गी जाहिर करते हुए अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला योजना से कराए जा सकने वाले कार्यों की भी सूची बनाने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कार भारती की संगीत कार्यशाला का भव्य समापन समारोह सम्पन्न।

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में गोदाम में रखे राशन की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, इसलिए निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। मंत्री ने बताया कि इस गोदाम में गेहूं, चावल समेत सभी भंडारित सामग्री पूरी तरह सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत – कुख्यात डिवाइडर फिर बना जानलेवा।

निरीक्षण के दौरान एसएमओ मनोज मनराल, विपणन निरीक्षक रजनी आर्या, शशिकांत सिन्हा और मीनाक्षी पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।