दोस्त से मिलने के बाद लापता किशोर का शव नहर में मिला, पुलिस ने शुरू की जांच।

ख़बर शेयर करें -

दोस्त से मिलने के बाद लापता किशोर का शव नहर में मिला, पुलिस ने शुरू की जांच।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर, नैनीताल – मालधन क्षेत्र के कुम्बगडार गांव निवासी 17 वर्षीय चंदन कुमार का शव 15 अक्टूबर 2024 को मनोरथपुर स्थित नहर से बरामद हुआ। मृतक चंदन 14 अक्टूबर को अपनी मौसी को आनंद नगर मालधन नंबर 7 छोड़ने के बाद कानिया में अपने दोस्त से मिलने निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कालाढूंगी में पर्यावरण सुरक्षा और वनों की अग्नि सुरक्षा पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।

 

 

लापता होने के बाद छानबीन शुरू

चंदन के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। डायल 112 की पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर खोजबीन की, जहां चंदन की मोटरसाइकिल (यूके 19-7564) बरामद हुई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुरुष फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, गोवा को 4-1 से हराया।

 

 

नहर में मिला शव

15 अक्टूबर की सुबह बासीटीला मनोरथपुर नहर में चंदन कुमार का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच पूरी होने के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

 

 

 

पुलिस की जांच जारी

पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि चंदन की मौत दुर्घटनावश हुई या किसी अन्य कारण से।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो के सकुशल आयोजन का लिया जायजा, एवं राष्ट्रीय खेल के स्विमिंग प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित, दी बधाई*

चंदन की असामयिक मौत से परिवार सदमे में है और क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजन न्याय की उम्मीद में पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।