मिशन पोषण 2.0: नई मण्डी समिति किच्छा में पोषण मेले का हुआ आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

मिशन पोषण 2.0: नई मण्डी समिति किच्छा में पोषण मेले का हुआ आयोजन।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

मंगलवार को नई मण्डी समिति किच्छा में बाल विकास विभाग द्वारा मिशन पोषण 2.0 के तहत पोषण माह कार्यक्रम के अन्तर्गत पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ द्वारा प्रतिभाग किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमा काण्डपाल द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत वारण्टी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

 

इस अवसर पर विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि परिवार में मॉ का स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है यदि मां स्वस्थ्य होगी तो बच्चे एवं परिवार भी स्वस्थ होगा। उन्होंने सभी से अपनी दिनचर्या में पौष्टिक एवं मोटे अनाज को ग्रहण करने तथा स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  नौ निहालो ने कबीर और रहीम के दोहे सुनाकर मनाया हिदी दिवस किड्स जी प्ले माउंट लिट्रा जी स्कूल में के बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति।

 

 

कार्यक्रम में 50 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई़़़, 50 अन्न प्रासन और 50 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। रंगोवली प्रतियोगिता के माध्यम से मोटे अनाज के सेवन हेतु प्रोत्साहित किया गया। मेहन्दी प्रतियोगिता द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना का प्रचार प्रसार किया गया। पोषण मटके के माध्यम से जन समुदाय को पौष्टिक भोजन हेतु जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर अपराधों/सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जनपद में चल रही सघन चैकिंग अभियान 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 326 वाहन सीज, 550 DL निरस्तीकरण।

 

 

सास्ंकृति कार्यक्रम में पोषण गीतों के माध्यम से पोषण के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बिन्दुवासिनी द्वारा किया गया।