मिशन चंद्रयान की सफलता पर किया मिष्ठान वितरण।

ख़बर शेयर करें -

मिशन चंद्रयान की सफलता पर किया मिष्ठान वितरण।

 

रामनगर। मिशन चंद्रयान की सफलता पर नगर वासियों ने उत्साहित होकर भारत माता की जय के नारे लगाए और मिष्ठान वितरण किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश रावत के नेतृत्व में लोगों ने इसरो द्वारा दिखाया जा रहा सीधा प्रसारण देखा और मिशन के तहत विक्रम लेंडर के सफलतापूर्वक चंद्रमा की धरती पर उतरने के पश्चात खुशी में मिष्ठान वितरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

इस दौरान गणेश रावत, पूर्व छात्र संघ सचिव राजेंद्र रावत, सहकारी समिति अध्यक्ष ब्रह्मदेव झा, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष आनंद कालाकोटी, दिलबर रावत, नीरज, पंकज नेगी, अमित नैनवाल, मनोज, दीपक रावत मोहित जोशी महेंद्र राणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। उन्होंने इसे भारतीय वैज्ञानिक प्रतिभा की विजय बताते हुए इसके लिए उन्हें बधाई दी।