कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत बाघ एवं वन्यजीवों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत वन्यजीवों के संरक्षण एंव संवर्धन हेतु मोबाइल एप M-STrIPS से होगी गश्त।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत बाघ एवं वन्यजीवों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत वन्यजीवों के संरक्षण एंव संवर्धन हेतु गश्त को सुदृढ़ एवं सटीक विश्लेषण के लिए M-STrIPS से पैट्रोलिंग कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत डॉ० धीरज पाण्डेय, फील्ड डायरेक्टर, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर महोदय के निर्देशन में भारतीय वन्यजीव संस्थान के सदस्यों द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं फील्ड स्टॉफ को M-STHIPS की ईकोलोजिकल एवं पैट्रोल ऐप का मोबाइल व डेक्सटॉप प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दिनांक 12.09.2023 से 15.09.2023 (प्रातः 09:30 बजे से सांय 05:30 बजे तक) तक चार चरणों में पूर्ण किया गया।
दिनांक 12.09.2023 को मंदाल, सर्पदुली, ढिकाला रेंज को धनगढ़ी परिसर में, दिनांक 13.09.2023 को झिरना, ढेला, बिजरानी रेंज को गोल्डन टस्क रिर्जोट, दिनांक 14.09.2023 को सोनानदी, पाखरो तथा कालागढ़ रेंज को कालागढ़ प्रशिक्षण केंद्र में एवं 15.09.2023 को अदनाला, पलैन, मैदावन रेंज को कोटद्वार रिसेप्शन सेन्टर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने वालों में भारतीय वन्यजीव संस्थान से डॉ० अनूप प्रधान, सीनियर रिसर्चर, कायनात लताफत, कोर्डिनेटर, यश डोबालकर, प्रोजेक्ट असिस्टेंट तथा मृदुला, प्रोजेक्ट असिस्टेंट उपस्थित रहें ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्बेट टाइगर रिजर्व से श्री आशुतोष सिंह, उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व, श्री अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, श्री हरीश सिंह नेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, अदनाला / सोनानदी, श्री बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली / बिजरानी / ढिकाला, श्री अजय सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी, मंदाल, श्री संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला, श्रीमती संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना, डी०एन०रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़, श्री ललित मोहन आर्या, उप वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, विकास रावत, वन क्षेत्राधिकारी, सोनानदी / पाखरों, श्री इन्दर सिंह बिष्ट, उप वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़ वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, श्री मनीष कुमार, वन क्षेत्राधिकारी, पलेन श्री नवीन जोशी, वन क्षेत्राधिकारी, अदनाला, हरेन्द्र रावत, वन क्षेत्राधिकारी, मैदावन 6 प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक एवं 58 फील्ड स्टॉफ उपस्थित रहें । इस हेतु कार्बेट टाइगर रिजर्व की 141 बीट अन्तर्गत M-STIPS एप को सर्पोट करने वाले मोबाइल वितरित किये जायेंगे, जिनमें सम्पूर्ण गश्त का डाटा रिकॉर्ड कर सटीक विश्लेषण के माध्यम से प्रभावी तरीके से वन्यजीवों संरक्षण एंव संवर्धन किया जायेगा ।