“काशीपुर में मोबाइल चोरी: दुकान मालिक ने पुलिस से तत्काल खुलासा की मांग की”

ख़बर शेयर करें -

“काशीपुर में मोबाइल चोरी: दुकान मालिक ने पुलिस से तत्काल खुलासा की मांग की”

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

काशीपुर। दुकान का शटर काट कर लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी किये जाने की घटना का खुलासा नहीं हो सका है। दुकान मालिक ने आज रुद्रपुर में एसएसपी मंजुनाथ टीसी से मिलकर चोरी की इस घटना का अतिशीघ्र खुलासा करने का आग्रह किया। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को इस बाबत निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊखीमठ में पूजा-अर्चना और पांडव नृत्य में भाग लिया

 

 

आपको बताते चलें कि बीते सोमवार को गुरुनानक कॉलोनी निवासी मनीष सिंधवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पंत पार्क के पास उसकी मोबाईल की दुकान है। रोजाना की तरह रविवार रात को दुकान बंद कर वह अपने घर आ गया था। रात में चोरों ने उसकी दुकान का शटर काटकर दुकान में रखे नए व पुराने मोबाइल चोरी कर लिये। बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने गया तो दुकान का शटर कटा मिला। जब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो 15 मोबाईल नए व 15 मोबाईल गायब थे। चोरी गए मोबाइल की कीमत चार लाख रुपये से अधिक है। चार दिन पूर्व पीड़ित ने प्रबुद्ध जनों के साथ कोतवाली पहुंच कर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ के दीदार से अभिभूत हुए मुख्य न्यायाधीश।

 

 

 

इधर, सप्ताह भर बाद भी पुलिस चोरी की इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। दुकान मालिक मनीष सिंधवानी ने आज अपने परिजनों के साथ रुद्रपुर में एसएसपी मंजुनाथ टीसी से मिलकर चोरी की इस घटना का अतिशीघ्र खुलासा करने का आग्रह किया। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को इस बाबत निर्देशित किया है। वहीं दुकानदार स्वामी मनीष सिंधवानी के नेतृत्व में आज व्यापारि आज कोतवाल से मिले । बताया जा रहा है कि पुलिस टीम इस मामले की बेहद बारीकी से जांच कर रही है।