पर्वतीय रामलीला: दर्शकों की उमड़ी भीड़, ताड़िका के साथ मारे गए सुबाहु और मारीच

ख़बर शेयर करें -

पर्वतीय रामलीला: दर्शकों की उमड़ी भीड़, ताड़िका के साथ मारे गए सुबाहु और मारीच।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर। प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति की रामलीला के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दिगंथ नायक ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
दूसरे दिन के मंचन में बाल याचना, ताड़िका वध, सुबाहु मारीच वध, गौरी पूजन, अहिल्या उद्धार जैसे प्रसंगों में कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शन की खूब तालियां बटोरी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव: नैनीताल, भीमताल, भवाली और रामनगर में अभी तक का मतदान प्रतिशत जारी।

 

 

पैंठ पड़ाव की रामलीला को इक्यावन साल हो गए हैं और संगीत प्रधान होने के कारण इसका खास स्थान है। मंचन के दूसरे दिन भुवन जोशी, बालम सिंह बिष्ट, पुष्कर दुर्गापाल, संजय डोरवी, गणेश रावत, प्रभात ध्यानी, हरिप्रिया सती, ललित मोहन बिष्ट, दिनेश सत्यवली, देवेंद्र भट्ट, किशन डसीला, आशा बिष्ट, भावना भट्ट, मंजू बेलवाल, निशांत पपने, हीराबल्लभ पाठक आदि मौजूद रहे।