सांसद अजय भट्ट ने किया नंदा सुनंदा महोत्सव में शिरकत, नैयना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

ख़बर शेयर करें -

सांसद अजय भट्ट ने किया नंदा सुनंदा महोत्सव में शिरकत, नैयना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल, सांसद नैनीताल-उधमसिंह नगर एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार सांय नैनीताल पहुंचे और श्री माँ नंदा सुनंदा महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने नैयना देवी मंदिर में पहुंचकर सांयकालीन आरती में भाग लिया और पूजा-अर्चना की।

भट्ट ने मेले का भ्रमण कर इसका जायजा लिया तथा इस भव्य आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “माँ का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।”

सांसद ने नंदा महोत्सव को हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले हमारी लोक संस्कृति और लोक परंपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। साथ ही उन्होंने मेले को नए भव्य रूप में सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन, राम सेवक सभा और आयोजन मंडल की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।