रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रामनगर विगत सप्ताह की भांति इस शुक्रवार (13.05.22) को भी श्री हरि: शरणम सेवा समिति द्वारा गौ माता के लिए फलों के भंडारे का आयोजन श्री कामधेनु गौधाम पूछडी, रामनगर में किया जिसमे समिति द्वारा 10 कुंटल से अधिक फल व सब्जियों से गौ माता की सेवा की गई। जिसमें 2 कुंतल तरबूज 2 कुंतल लौकी 2 कुंतल खीरा 1 कुंतल खरबूज 2 कुंतल हरी सब्जियां व अन्य मुख्य रूप से प्रदान की गई जैसा कि आप सभी जानते है कथा व्यास श्री शशांक भारद्वाज जी (भैया जी) की प्रेरणा से हरि: शरणम सेवा समिति द्वारा विगत 1 वर्ष से श्री रामा मंदिर रामनगर में बीमार व अभावग्रस्त व्यक्तियों के लिए निःशुल्क शुद्ध सात्विक भोजन की दिन व रात्रि व्यवस्था रहती है, जिसे आज 13-05-22 को एक वर्ष पूर्ण हो गया है।
इस पुण्य कार्य में संजीव मित्तल, शलभ मित्तल, प्रखर मित्तल, श्रेयाँक भारद्वाज, कुलदीप अग्रवाल, प्रदीप मेहरोत्रा, नीरज देवल, सुनील देवल, वैभव अग्रवाल, पारस गोला, अशोक गुप्ता, कल्पतरू व्रक्षमित्र समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा, आरएसएस के अतुल अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्रा, हनुमानधाम से प्रेम जैन, गौधाम के मैनेजर डब्बल भाई व अन्य लोग मौजूद रहे।
