हत्या के मामले में फरार पांच हजार के ईनामी आरोपी को मुक्तेश्वर पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

हत्या के मामले में फरार पांच हजार के ईनामी आरोपी को मुक्तेश्वर पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

दिनांक 17.12.2022 को वादी मुकदमा शोएब आलम पुत्र जाहिर मिया निवासी ग्राम पिपरा थाना दरपा जिला पूर्वी चंपारण बिहार द्वारा संतु बैठा पुत्र जोखू बैठा निवासी उपरोक्त द्वारा वादी के भाई तबरेज आलम निवासी उपरोक्त जो ग्राम कचियाकोट पट्टी तल्ला कांडा मुक्तेश्वर में रजाई बनाने/धुलने के काम से आया था, की हत्या कर भाग जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने पर जोर: सीएम धामी।

 

 

जिसके आधार पर थाना मुक्तेश्वर में एफआईआर नंबर 02/22 धारा 302/201 IPC बनाम संतु बैठा पंजीकृत किया गया।

 

 

अभियुक्त संतु बैठा विगत 02 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर ईनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल महोत्सव व नववर्ष जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, SSP मंजुनाथ टी.सी. ने दिए सख्त निर्देश।

 

 

थानाध्यक्ष कमित जोशी के नेतृत्व में अभियुक्त की धरपकड़ हेतु गठित टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी के जरिए उक्त अभियुक्त को पूर्वी चंपारण बिहार के ढाका क्षेत्र से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों की डिजिटल आईडी के लिए फार्मर रजिस्ट्री पर गढ़वाल मंडल में प्रशिक्षण।

 

 

पुलिस टीम

▪️ कमित जोशी
थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
▪️का0 बृजेश नयाल
▪️का0 दिनेश नगरकोटी