मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीता।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में मुंबई ने 149 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी।
मुंबई की रणनीति और जुझारूपन ने दिलाई जीत
मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने टीम के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हरमनप्रीत कौर और नेट सिवर ब्रंट ने जिस तरह का खेल खिताबी मुकाबले में दिखाया, वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने बताया कि मुकाबले से पहले टीम ने योजना बनाई थी कि अंत तक डटे रहना है, और खिलाड़ियों ने इसे बखूबी निभाया।
फाइनल का रोमांचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। नेट सिवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारियां खेलीं। हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में 66 रन बनाए, जबकि नेट सिवर ब्रंट ने 30 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजन कप, जेस जोनासन और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 44 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। कप्तान मेग लैनिंग 13 और शेफाली वर्मा मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गईं। दिल्ली के लिए मारिजन कप ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 30 रन बनाए। मुंबई की गेंदबाजी बेहद प्रभावी रही, जिसमें नेट सिवर ब्रंट ने तीन, अमेलिया कर ने दो, और शबनम इस्माइल, हीली मैथ्यूज व साइका इशाक ने एक-एक विकेट लिया।
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत
यह दूसरी बार है जब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। इससे पहले टीम ने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने WPL में अपनी बादशाहत और मजबूत कर ली है।









