
नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय नें पम्पापुरी, पी डब्लू डी कॉलोनी पम्पापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी तक जनसम्पर्क अभियान चलाया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय नें पम्पापुरी, पी डब्लू डी कॉलोनी पम्पापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी तक जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों से सम्पर्क कर चुनाव चिन्ह बांग्ला पर मोहर लगाकर अपने पक्ष मे वोट की अपील की. जनसंपर्क के दौरान भुवन चंद्र पांडे ने कहा कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है ना की नफरत फैलाना. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि उनकी नीतियों से आम आदमी का जीना दुभर हो गया है.
भाजपा सरकार धर्म की राजनीति कर रही है. और समाज को बांटने का काम कर रही है. लेकिन जनता भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है और उससे मोह भंग कर चुकी है.
जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक रणजीत रावत, बीना रावत, चम्पा मनराल, रतन सिंह भाकुनी, मनवर सिंह रावत, प्रदीप रावत, महेंद्र सिंह रावत, देशबंधु रावत, आनंद जोशी, संजय डंगवाल, हेम नैनवाल, भोपाल बिष्ट, चन्दन जमनाल, वीरेंद्र तिवारी, मनोज भंडारी, मोहन फत्याल, गिरीश मटपाल, एन डी पंत, गिरीश बिष्ट, महेंद्र प्रताप सिंह, सुमित तिवारी, कैलाश त्रिपाठी, गोपाल रावत, किशन डसीला, गोपेश पपने, अक्षत तिवारी, नवीन पाण्डेय आदि मौजूद रहे.

