उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

मसूरी देर शाम को हुई मूसलाधार बारिश से मसूरी के बूचड़खाना एरिया में बरसाती पानी आने से अफरा तफरी मच गई बरसाती पानी का बहाव इतना तेज था कि दो बच्चे भी बहने की सूचना मिली गनीमत हुई मौके पर कई लोगों ने के प्रयास सेबच्चों की जान बचाई जा सकी।
गौरतलब बात यह है कि मसूरी के किसी भी क्षेत्र में इस तरह का बहाव पहले कभी नही देखा गया। जिसका कारण लोगों ने बरसाती पानी निकलने के स्थान पर अतिक्रमण लिया है।
