मसूरी ब्रेकिंग :- मूसलाधार बारिश से मसूरी के बूचड़खाना एरिया में बरसाती पानी आने से अफरा मची तफरी। देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक 

मसूरी देर शाम को हुई मूसलाधार बारिश से मसूरी के बूचड़खाना एरिया में बरसाती पानी आने से अफरा तफरी मच गई बरसाती पानी का बहाव इतना तेज था कि दो बच्चे भी बहने की सूचना मिली गनीमत हुई मौके पर कई लोगों ने के प्रयास सेबच्चों की जान बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

गौरतलब बात यह है कि मसूरी के किसी भी क्षेत्र में इस तरह का बहाव पहले कभी नही देखा गया। जिसका कारण लोगों ने बरसाती पानी निकलने के स्थान पर अतिक्रमण लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *