नैनीताल: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान, 2000 किलोग्राम लहन नष्ट, 100 लीटर शराब बरामद।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान, 2000 किलोग्राम लहन नष्ट, 100 लीटर शराब बरामद।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

नैनीताल, 14 नवंबर 2024: आज जिला अधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी महोदया के नेतृत्व में, उमेश पाल, आबकारी निरीक्षक, रामनगर ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस अभियान में करिलपुरी जंगल में अवैध शराब की भट्टियां पकड़ी गईं। टीम ने प्रातः 9 बजे के आसपास भट्टियों को तोड़ा और वहां से शराब बनाने के सभी उपकरणों और सामग्री को जब्त कर लिया। साथ ही लगभग 2000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया और 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।

 

 

 

 

बरामद शराब को कब्जे में लेकर फरार तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम अब तस्करों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस अभियान में धर्म सिंह, आबकारी सिपाही जगवती, सिपाही पीआरडी गिरीश पांडे और अन्य जवान शामिल थे।

 

 

इस कार्रवाई से प्रशासन का संदेश साफ है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।