“नैनीताल होटल में अवैध कसीनो खेलने के आरोप में छापे, शराब के साथ अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
नैनीताल, उत्तराखंड: सायंकालीन पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद, नैनीताल के ज्योलीकोट डोलमार क्षेत्र में एक होटल में अवैध कारोबार की घटना की जांच के लिए कदम उठाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, होटल में विभिन्न अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश किया गया है, जैसे कि कसीनो खेलना और जुआ खेलना।
नैनीताल पुलिस के एसएसपी, प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार, एक विशेष टीम ने होटल रिवर व्यू में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पाया गया कि होटल में अवैध रूप से कसीनो और जुआँ खेला जा रहा था, और इसका प्रचालन होटल कर्मियों और बार बालाओं द्वारा किया जा रहा था। इसके साथ ही, शराब भी अवैध रूप से परोसी जा रही थी।
इस घटना के बाद, पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और इसके बाद होटल के मालिकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
परन्तु मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवको व 12 बार बालाओ को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया जहाँ सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में मुकदमा अपराध सं- 52/2023, धारा – ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज प्रहलाद नारायाण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
बरामदगी माल
1- जुआ की फड से बरामद कुल 4 लाख रुपये
2- जुआ खेल रहे लोगो की जामा तलाशी से कुल 01 लाख, 68 हजार 90 रुपये बरामद।
3- मौके से 3667 कैसीनो चिप्स गोल व 25 आयताकार कैसीनो चिप्स बरामद।
4- तास की गड्डी- 8
5- सिगरेट की डिब्बी 11 व 02 लाईटर
6- अलग-अलग ब्रान्ड की 12 बोतल शराब
7- 04 वाहन सीज ।