यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर NAINITAL POLICE की कार्यवाही जारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

Prahlad Meena IPS SSP NAINITAL द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजनमानस की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
#कार्यवाही-
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा स्टंट करने वाले बाइकर्स, वाहनों में प्रेशर हार्न, मोडिफाईड साईलेंसर का प्रयोग, रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गई है।
👉 20 वाहन सीज,
👉 14 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण,
👉 13 प्रेशर हॉर्न/मोडिफाइड साइलेंसर लगाने पर कार्यवाही
👉 06 स्टंट बाजों पर हुई कार्यवाही
👉 33 खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर
👉 107 वाहन चालकों के विरुद्ध अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन पर कार्यवाही
#अपील-
Nainital Police की आमजनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं आदर्श/ जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें।
स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।
