ड्रंक एंड ड्राइव वालों पर चला नैनीताल पुलिस कप्तान मीणा का एक्शन, 17 शराबी चालक गिरफ्तार, 115 हुड़दंगी हिरासत में, 440 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 25 वाहन सीज, 69 DL हुए निरस्त।

ड्रंक एंड ड्राइव वालों पर चला नैनीताल पुलिस कप्तान मीणा का एक्शन, 17 शराबी चालक गिरफ्तार, 115 हुड़दंगी हिरासत में, 440 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 25 वाहन सीज, 69 DL हुए निरस्त।
ख़बर शेयर करें -

ड्रंक एंड ड्राइव वालों पर चला नैनीताल पुलिस कप्तान मीणा का एक्शन, 17 शराबी चालक गिरफ्तार, 115 हुड़दंगी हिरासत में, 440 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 25 वाहन सीज, 69 DL हुए निरस्त।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

नैनीताल। आगामी क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर नैनीताल पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर 23 दिसंबर की रात पुलिस ने “ड्रंक एंड ड्राइव” अभियान के तहत बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति संरक्षण और रोजगार बढ़ाने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री धामी

मुख्य कार्यवाही:

  • 17 लोग गिरफ्तार: शराब पीकर वाहन चलाने वालों को हिरासत में लिया गया और उनके वाहन सीज किए गए।

  • 115 हुड़दंगियों पर कार्रवाई: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वालों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत ₹30,450 का संयोजन शुल्क लगाया गया।
  • 440 चालान:
    • बिना हेलमेट: 31
    • तीन सवारी: 08
    • बिना नंबर प्लेट: 09
    • काली फिल्म वाले वाहन: 01
यह भी पढ़ें 👉  *सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,* 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार, पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी बरामद,*

इन सभी मामलों में कुल Rs. 1,54,000 का जुर्माना वसूला गया और 25 वाहन सीज किए गए।

सख्त निर्देश और चेतावनी:

नैनीताल पुलिस ने 69 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है। एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि त्योहारों का जश्न कानून के दायरे में रहकर मनाएं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  टी.बी उन्मूलन अभियान: मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से औषधियों की उपलब्धता पर चर्चा की।

पुलिस की अपील:

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। नशे में वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालता है।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस