नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार** चोरगलिया पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 184 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

*नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार** चोरगलिया पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 184 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में राज्य आंदोलनकारियों की अद्यतन सूची का आदेश: प्राथमिकता से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश।

 

 

 

इसी क्रम में * प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में * राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में 184 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद* की है।

यह भी पढ़ें 👉  मरचूला में बस दुर्घटना: कांग्रेस कार्यालय में मृतकों को श्रद्धांजलि, घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना।

 

 

दिनांक 08-11- 2024 को थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र *लक्ष्मण राम पुत्र रामलाल निवासी धर्मगढ़, थाना चोरगलिया,जिला नैनीताल, उम्र 48 वर्ष के कब्जे से कुल 184 पाउच कच्ची शराब बरामद* कर उक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

 

 

 

*गिरफ्तारी-लक्ष्मण राम पुत्र रामलाल निवासी धर्मगढ़, थाना चोरगलिया*
*बरामदगी-184 पाउच कच्ची शराब*

*पुलिस टीम-*
1- SI प्रताप सिंह
2- SI सुरभि राना
3-का0 भारत भूषण
3-कानि0जसकरण सिंह

*मीडिया सेल*
*पुलिस कार्यालय हल्द्वानी*