नैनीताल पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान, भवाली एवं तल्लीताल पुलिस ने स्कूली बच्चों व टैक्सी चालक को पढ़ाया जागरूकता का पाठ।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान, भवाली एवं तल्लीताल पुलिस ने स्कूली बच्चों व टैक्सी चालक को पढ़ाया जागरूकता का पाठ।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून के निर्देशानुसार जनपद के दिनांक 01.05.2024 से 02 माह का *“नशामुक्ति अभियान”* चलाकर नशा उन्मूलन हेतु आमजनमानस, स्कूली बच्चों आदि को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाये जाने व *मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त संलिप्त के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व स्कूल, काँलेजों व क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक करने के निर्देश* दिए गए हैं।

 

 

 

इसी क्रम में *प्रभारी निरीक्षक भवाली श्री डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 09/05/2024 को उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी खैरना एवं अ0उ0नि0 गोविन्दी टम्टा द्वारा खैरना बाज़ार एवं राजकीय इंटर कॉलेज प्युडा, टैक्सी चालकों एवं स्कूल के बच्चों* को नशे के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदा 01 महिला को उसकी बच्ची संग एवम 01 बालिका को उ0प्र0 व ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशी*

 

 

 

*थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा के नेतृत्व* में पुलिस टीम उ0नि0 भावना बिष्ट, अ0उ0नि0 संदीप नेगी, म0का0 पूनम राणा द्वारा *जीजीआईसी एवम GIC स्कूल में जाकर बच्चों को जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  : हल्द्वानी में ठंड से राहत के प्रयास: आयुक्त ने रैन बसेरों और अलाव का निरीक्षण किया

 

 

अभियान में पुलिस द्वारा सभी को नशे के दुष्परिणामों के बारे में सचेत किया गया तथा अपने आस-पास सभी को नशे के दुष्परिणामों के सम्बंध में जागरुक करने हेतु बताया गया। बताया कि यदि कोई नशे की सामग्री की तस्करी करता है तो तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्प लाईन नंबर 112 में दें।