दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

ख़बर शेयर करें -

दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 15 अक्टूबर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारी अधिकारियों से अपराध नियंत्रण, विवेचनाओं की गुणवत्ता और त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक की शुरुआत में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 09 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें सीपीयू प्रभारी जगदीश राम कोहली, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, जगत सिंह भंडारी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश नगरकोटी, हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन, महिला कांस्टेबल भूमिका थाना, कांस्टेबल मोहम्मद हाशिम, रंजीत सिंह और ओपी आनंद सिंह बिष्ट शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

अपराधों की गहन समीक्षा, लंबित विवेचनाओं पर फटकार

एसएसपी मीणा ने कहा कि विवेचना की गुणवत्ता पुलिस की साख से सीधे जुड़ी है। लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा फॉरेंसिक टीम से समन्वय स्थापित कर साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया तेज की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली गोष्ठी तक लंबित विवेचनाओं में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


दीपावली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश

त्योहारों के दौरान संदिग्धों, टप्पेबाजों, जेबकतरों और अपराधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए।
सभी थाना प्रभारियों को भीड़भाड़ वाले बाजारों, ज्वैलरी शॉप, बैंकों और मेडिकल स्टोर्स में CCTV जांच कर कार्यशील रखने के आदेश दिए गए।
उन्होंने कहा कि — “दीपावली पर चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त कहीं भी पटाखों की दुकान लगने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।”


फायर सर्विस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

एसएसपी ने फायर सर्विस को निर्देशित किया कि दीपावली पर्व के दौरान सभी फायर हाइड्रेंटों की जांच की जाए और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फायर टेंडर की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित की जाए। आकस्मिक स्थिति में तत्काल रिस्पॉन्स अनिवार्य किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

अवैध गतिविधियों और साइबर अपराध पर विशेष फोकस

उन्होंने अवैध शराब, एनडीपीएस पदार्थों और अवैध शस्त्र रखने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए।
साथ ही, साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और ऑपरेशन कालनेमी के तहत त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

यातायात व डेटा मैनेजमेंट पर जोर

ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि—
“ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस और डेटा परफॉर्मेंस, दोनों ही मजबूत होने चाहिए।”
सभी थानों में पोर्टलों पर समय पर डेटा अपडेट और मॉनिटरिंग पर बल दिया गया।


बैठक में रहे उपस्थित

गोष्ठी में एसपी क्राइम/यातायात जगदीश चन्द्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेंद्र शर्मा सहित सभी थाना/चौकी/शाखा/यातायात/सीपीयू प्रभारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


📰 मीडिया सेल — नैनीताल पुलिस