हरेला पर्व पर नैनीताल पुलिस का पर्यावरण को सलाम, लगाए 369 पौधे “मां के नाम”

हरेला पर्व पर नैनीताल पुलिस का पर्यावरण को सलाम, लगाए 369 पौधे "मां के नाम"
ख़बर शेयर करें -

हरेला पर्व पर नैनीताल पुलिस का पर्यावरण को सलाम, लगाए 369 पौधे “मां के नाम”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 16 जुलाई 2025।
हरेला पर्व के पावन अवसर पर नैनीताल पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जिलेभर के थानों, शाखाओं और इकाइयों में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कुल 369 पौधे “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर लगाए गए।

अभियान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र एवं एसपी सिटी  प्रकाश चंद्र ने थाना काठगोदाम में पहुंचकर अधीनस्थ पुलिस बल के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।

यह भी पढ़ें 👉  जागरण फोरम में मुख्यमंत्री धामी का दो-टूक संदेश: निर्णायक फैसलों से उत्तराखंड बना रहा है भविष्य की मजबूत नींव।

पुलिस कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण में व्यक्तिगत योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। सभी ने संकल्प लिया कि वे देवभूमि की धरोहर – वनों और वनस्पतियों की रक्षा हेतु अपने कर्तव्यों से आगे बढ़कर भी कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बना जनसेवा का सशक्त माध्यम, 3.22 लाख से अधिक नागरिकों को मिला सीधा लाभ।

काठगोदाम कार्यक्रम में सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी, प्रतिसार निरीक्षक श्री हरकेश सिंह, थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

इस मौके पर जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालय, पुलिस लाइन्स, थानों व अन्य इकाइयों में भी वृक्षारोपण कर हरेला पर्व की थीम को जीवन में उतारने का संदेश दिया गया।