निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे कप्तान मीणा, चौतरफा हो रही कार्यवाही में 17 नशे के तस्कर हुए गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्मैक, शराब व चरस किया बरामद।

ख़बर शेयर करें -

निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे कप्तान मीणा, चौतरफा हो रही कार्यवाही में 17 नशे के तस्कर हुए गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्मैक, शराब व चरस किया बरामद।

 

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु नैनीताल पुलिस की चौतरफा कार्यवाही है जारी
चरस, स्मैक एवं अवैध अंग्रजी/देशी एवं कच्ची शराब के 17 तस्कर आये पुलिस की गिरफ्त में

21 पेटी देशी/अंग्रेजी अवैध शराब, 378 लीटर कच्ची शराब की बरामद, 17.95 ग्राम स्मैक एवं 105 ग्राम चरस बरामद

 

 

आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चौकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम, यातायात, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली एवं लालकुऑ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर अलग-अलग 17 मामलों में 09 पेटी अंग्रजी/देशी/बियर, 606 पव्वे देशी, 541 पाउच व 243 लीटर कच्ची खाम के अतिरिक्त 17.95 ग्राम स्मैक तथा 105 ग्राम चरस बरामद कर 17 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

 

 

 

1- कोतवाली भवाली– संतोष कुमार पुत्र बाली राम निवासी- गंगोली सुयालबाड़ी काकड़ीघाट से मेटला गाँव को जाने वाले पक्की सड़क के बायें तरफ़ बने ढाबे से 09 पेटी में 96 कैन हवर्ड्स बियर ,20 कैन ट्युबर्ग स्ट्रॉंग बियर ,10 बोतल मैजिक मोमेंटस ,29 पब्बे मैक डॉवेल्स व्हिस्की ,39 पब्बे मैक डॉवल्स राम ,35 पब्बे बाजपुर देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

2- थाना मुक्तेश्वर- पूरन चंद्र पुत्र श्री नरीराम उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम लतफोड़ा पदमपुरी तहसील धारी थाना मुक्तेश्वर कब्जे से कुल 240 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
3- थाना चोरगलिया- दौराने चैकिंग गल्फार गेट कच्चे मार्ग पर गौरव कुमार पलडिया पुत्र तारा दत्त पलाडिया निवासी ग्राम गजेपुर चोरगलिया उम्र 30 वर्ष को 13.85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
● अमरजीत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी टैगोर नगर शक्ति फार्म नं 04 सितारगंज के कब्जे से कुल 82 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीवाली विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मालधन में अवैध शराब की आठ से दस भट्टीयो ध्वस्त कर 20,000 kg लहन नष्ट किया और लगभग 150 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।

 

 

 

4- कोतवाली लालकुऑ- राजाराम पुत्र बहादुर राम निवासी शिवपुरी नंबर-6 बिंदुखत्ता लालकुआं को गोला गेट इमली घाट के पास से 102 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया।
● घनश्याम कश्यप उर्फ कल्लू पुत्र महिपाल सिंह निवासी वार्ड नम्बर 1 अम्बेडकर नगर लालकुआं को 154 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है।
● करण पुत्र श्री ज्ञानचंद निवासी शिवपुरी नंबर-6, बिंदुखत्ता लालकुआं उम्र 19वर्ष को शिवपुरी, पीली मिट्टी के फील्ड के पास बिंदुखत्ता से कुल 70 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
● संतोष कुमार पुत्र श्री मोहन राम निवासी पुरानी आईटीआई तल्ली हल्द्वानी उम्र 32 वर्ष को बेरीपड़ाव गोला गेट के पास हल्दूचौड से 63 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
5-कोतवाली हल्द्वानी- रवि कुमार पुत्र सुनील निवासी-गन्दे नाले के पास राजपुरा उम्र-25 वर्ष के कब्जे से 70 पाउच अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

 

 

● सूरज सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी- राजेन्द्र नगर राजपुरा उम्र-44 वर्ष के कब्जे से 58 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
6- थाना मुखानी- रामपाल पुत्र बनारसी राम निवासी- गुजरौड़ा कंजर बस्ती फतेहपुर मुखानी के कब्जे से 212 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
7– थाना कालाढॅूगी- दीपक भट्ट पुत्र भुवन निवासी- कालाढॅूगी उम्र-27 वर्ष के कब्जे से 4.10 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है।
● बलविन्दर उर्फ कल्ली पुत्र स्व0 पुन्नुराम निवासी- धमोला नवाड़ कालाढॅूगी के कब्जे से 01 जरकैन में 16 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा: आर्मी ट्रक पलटने से जवान की मौत

 

 

● उमेश नैनीवाल पुत्र केवलानन्द नैनवाल निवासी- ग्राम कमोला को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
8- कोतवाली भीमताल- कमल भट्ट पुत्र भोला दत्त निवासी- खैरोला भीमताल को मो0सा0- यूके-04एपी-8026 में 105 ग्राम चरस परिवहन करते पाये जाने पर अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
9- थाना बेतालघाट- मोहन राम पुत्र विशन राम निवासी- दनदेसारी बेतालघाट के कब्जे से 126 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
10- थाना काठगोदाम– सुरेन्द्र सिंह गंगवार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी तल्ली बमौरी भोटिया पड़ाव के कब्जे से 104 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।