23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,
कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल। नैनीताल पुलिस की मेजबानी में 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ बुधवार को मानसखंड खेल परिसर, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमाऊं मंडल के आयुक्त श्री दीपक रावत (IAS) ने किया। कार्यक्रम का आयोजन एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के पर्यवेक्षण में किया गया।
उद्घाटन अवसर पर कमिश्नर दीपक रावत ने पुलिस कर्मियों के अनुशासन व फिटनेस की सराहना करते हुए कहा कि “पुलिस की ड्यूटी एक निरंतर मैराथन की तरह है, जिसकी कोई फिनिश लाइन नहीं होती। चुनौतियों के बीच फिट रहना ही सफलता की कुंजी है।” उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
एसएसपी मीणा ने सभी प्रतिभागी टीमों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में कुल 13 टीमें विभिन्न जनपदों और वाहिनियों — नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, 31वीं, 40वीं, 46वीं वाहिनी पीएसी, आईआरबी प्रथम-द्वितीय, एसडीआरएफ व जीआरपी — से हिस्सा ले रही हैं।
पहले दिन 7 इवेंट आयोजित हुए, जिनमें 1500 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 4×200 मीटर रिले रेस व 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा और उपनिरीक्षक कुमकुम धनिक ने किया। इस अवसर पर आईटीबीपी कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ पिथौरागढ़ जी.बी. जोशी, क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत सहित पुलिस अधिकारी व प्रतियोगिता प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस
