नैनीताल पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी, कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
जनपद नैनीताल में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा व्यापक एवं सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
जनहित और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस द्वारा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही, पुलिस बल की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित कर आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा रहा है।
नैनीताल पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर और कटिबद्ध है।


