नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा के “ऑपरेशन रोमियो” का 91 लोगों पर चला हंटर, हाथ जोड़ माफी मागते आये नज़र, 442 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 32 वाहन सीज, 40 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त।

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा के "ऑपरेशन रोमियो" का 91 लोगों पर चला हंटर, हाथ जोड़ माफी मागते आये नज़र, 442 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 32 वाहन सीज, 40 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त।
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा के “ऑपरेशन रोमियो” का 91 लोगों पर चला हंटर, हाथ जोड़ माफी मागते आये नज़र, 442 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 32 वाहन सीज, 40 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “ऑपरेशन रोमियो” के तहत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में हुए अभियान में पुलिस ने 91 अराजकतत्वों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ की बेटी का परचम, बॉलीवुड और सशस्त्र बलों ने महिला एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा, शौर्य, सेवा और नारी शक्ति का भव्य संगम।

 

 

महिला सुरक्षा के लिए बड़ी पहल

पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, होटल, और ढाबों पर शराब पीने, अनावश्यक सड़कों पर घूमने और हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कदम उठाए। इस अभियान के दौरान पकड़े गए लोगों को अपनी हरकतों पर माफी मांगते हुए देखा गया।


यातायात नियम तोड़ने वालों पर भारी पड़ा अभियान

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 442 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और ₹1,07,500 का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने NAAT परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम।

कार्रवाई का विवरण:

  • चालान किए गए वाहन: 442
    • बिना हेलमेट: 54
    • तीन सवारी: 06
    • रेट्रो साइलेंसर: 01
    • बिना नंबर प्लेट: 11
    • काली फिल्म: 01
    • अन्य: 369
  • सीज वाहन: 32
    (01 बस, 03 भारी वाहन, 07 टैक्सी, 02 रिक्शा, 19 मोटरसाइकिल)
  • DL निरस्तीकरण: 40
यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने NAAT परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम।

सड़क सुरक्षा पर जोर

पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और यातायात व्यवस्था को सुधारना है।


नागरिकों से अपील

नैनीताल पुलिस ने जनता से यातायात नियमों का पालन करने और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी है कि अराजक तत्वों और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

– नैनीताल पुलिस