नारी शक्ति बाल विकास जनजागृति समिति द्वारा भुवन डंगवाल हुवे सम्मानित*

ख़बर शेयर करें -

*नारी शक्ति बाल विकास जनजागृति समिति द्वारा भुवन डंगवाल हुवे सम्मानित*

 

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

 

समाज मे कई तरह के लोग रहते है, कई लोग स्वयं के परिवार के साथ व्यस्त होते हैं,कुछ लोग जो स्वयं के परिवार के साथ-साथ समाज में भी अपनी कुछ जिम्मेदारियां समझते हैं,समाजसेवा के क्षेत्र मे मदर टेरेसा जी ने पूरे विश्व में प्रसिद्धि पाई है, उन्हीं को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हुए निवर्तमान सभासद रामनगर भुवन सिंह डंगवाल 19 वर्ष सेना में सेवा देने के पश्चात अब अपने क्षेत्र में एक समाजसेवी के रूप में पिछले 6 सालों से कार्य कर रहे हैं।

 

 

 

भुवन सिंह डंगवाल द्वारा महिलाओं हेतु बच्चों हेतु व उन गरीब असहाय परिवारों हेतु ऐसे कई कार्य किए गए हैं,जिन्हें समाज में सबसे निचली श्रेणी पर देखा जाता है, उनके द्वारा कई बच्चों को निशुल्क पढ़ाई कराई जा रही है तो,कई महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें कहीं कोर्स करवा कर रोजगार भी उपलब्ध करवाए जा रहे है।

 

 

 

उनका कहना है कि समाजसेवी ऐसे व्यक्तियों को कहा जाता है जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं,ना कि उन लोगों को समाजसेवी कहा जाता है,जिन्हें समाज मे जनप्रतिनिधि बनने का शौक तो होता है, परंतु वह जनप्रतिनिधि होने के बावजूद समाज सेवा करने की अपेक्षा,ठेकेदारी में अपनी रुचि रखते हैं, एक समाजसेवी को अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए,उसके अंदर हमेशा त्याग की भावना होनी चाहिए।भुवन द्वारा कोरोना काल मे लोगो को घर घर राशन बाटना हो या दवाइयां देना हो, किसी के कोरोना पीड़ित होने पर उसकी पूरी जिम्मेदारी लेना हो जैसे कार्य करते हुवे देखा गया, जहाँ से उन्होंने अपनी पहचान एक समाजसेवी के रूप मे बनायीं।

 

 

 

वह एक जनप्रतिनिधि होने के साँथ साँथ ेएक उदार ह्रदय के समाजसेवी भी है, इस कारण वह कई समितियों से पुरुषकृत भी हो चुके है, आज़ पुनः अपनें उत्कृष्ट कार्यों के लिए,शहर की जानी मानी समिति नारी शक्ति बाल विकास जनजागृति द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे जन जागृति समिति के अलावा, विधिक कार्यों मे अपनी सेवाए देने वाले कई अधिवक्ता भी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन टेक्स बार के अध्यक्ष पूरन चंद्र पाण्डेय द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे,।

 

 

 

तारा चंद्र घिल्डियाल जी रहे। कार्यक्रम मे कई समाजसेवी लोगो द्वारा भी प्रतिभाग किया गया, जिसमे याना खान, बीजेपी कार्यकर्ता शिशुपाल सिंह रावत व कई अन्य लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम समाप्ति पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।