राष्ट्रीय खेल सेमीफाइनल: रोमांचक मुकाबलों में केरला और उत्तराखंड की विजयी एंट्री

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय खेल सेमीफाइनल: रोमांचक मुकाबलों में केरला और उत्तराखंड की विजयी एंट्री

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

बुधवार 5 फरवरी 2025 को अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में असम वर्सेस केरला के मध्य पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय में बराबर पर रही इसके उपरांत पेनल्टी शूटआउट में केरला ने 3–2 से विजय होकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक सड़क हादसा: दिल्ली निवासी दंपती की मौत।

 

 

सायं में दूसरा सेमीफाइनल मैच उत्तराखंड वर्सेज दिल्ली के मध्य खेला गया दोनों टीमें निर्धारित समय में एक-एक गोल से बराबर रही इसके उपरांत पेनल्टी शूटआउट लिए गए जिसमें उत्तराखंड ने पांचों पेनल्टी शूटआउट गोल में परिवर्तित कर 5—3 से विजय होकर उत्तराखंड फाइनल पहुंची।