नेचर बायो फूड्स ने स्कॉलरशिप व स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत, होनहार छात्र-खिलाड़ी सम्मानित।

नेचर बायो फूड्स ने स्कॉलरशिप व स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत, होनहार छात्र-खिलाड़ी सम्मानित।
ख़बर शेयर करें -

नेचर बायो फूड्स ने स्कॉलरशिप व स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत, होनहार छात्र-खिलाड़ी सम्मानित।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। नेचर बायो फूड्स – रामनगर किसान परियोजना की ओर से शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए स्कॉलरशिप एवं स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कोटाबाग, रामनगर और बेतालघाट ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक सुरेश राठौर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक, सरकार से मांगा जवाब।

इस पहल का उद्देश्य शैक्षणिक उत्कृष्टता और खेल प्रतिभा को पहचानना और प्रोत्साहित करना है, विशेष रूप से उन छात्रों को जो परियोजना से जुड़े जैविक खेती करने वाले किसान परिवारों से आते हैं। नेचर बायो फूड्स ने इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण विकास और युवा सशक्तिकरण में शिक्षा एवं खेल को महत्वपूर्ण आधार स्तंभ मानते हुए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से अंकिता भंडारी के परिजनों ने की भेंट, न्याय का दिलाया भरोसा।

एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने वाले छात्रों और खिलाड़ियों को उनकी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के लिए सम्मानित किया गया, ताकि वे भविष्य में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में और ऊंचे लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित हो सकें।

कार्यक्रम का आयोजन इकोलाइफ फाउंडेशन द्वारा किया गया और यह सरकारी प्राइमरी स्कूल गिनीतिगांव में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में परियोजना अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह, परियोजना इंचार्ज श्री वीरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य श्रीमती ममता गुप्ता, विद्यालय के शिक्षक, एसएमसी समिति के सदस्य एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी बोले—देश की सुरक्षा में एसएसबी का योगदान अतुलनीय

कार्यक्रम का समापन छात्रों और समुदाय के लिए एक सकारात्मक संदेश के साथ हुआ, जो शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के माध्यम से समग्र एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के नेचर बायो फूड्स के विजन को मजबूती प्रदान करता है।