नवविवाहित दुल्हन सोने-चांदी नकदी लूटकर हूई फरार, सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

नवविवाहित दुल्हन सोने-चांदी और नकदी लूटकर हूई फरार, सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र के गांव घाघोली में नवविवाहित दुल्हन की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां शादी के दो महीने बाद ही दुल्हन सोने-चांदी के आभूषण कपड़े व नगदी लेकर फरार हो गई। इसके बाद ससुरालियों ने उसकी तहकीकात करवाई तो जो सच्चाई सामने आई, उसे जानकर पति ही नहीं घर का हर शख्स दंग रह गया। पीड़ित ने दुल्हन सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

पीड़ित ससुर रविंद्र ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके बेटे पुष्पेंद्र की शादी 16 मई 2023 को नेहा पुत्री रमेश हाल निवासी गली नंबर-1 खजूरी नार्थ ईस्ट दिल्ली मूल निवासी ग्राम जलालपुर थाना हाजा के साथ बिना दान दहेज के हुई थी। शादी राजेश देवी पत्नी स्वर्गीय महिपाल निवासी भोकरा थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर ने कराई थी।

शादी के दो माह में ही 16 जुलाई को दुल्हन नेहा 10 ग्राम सोने ग्राम चांदी के आभूषण 53600 रुपये और कपड़ों को लेकर घर से गायब हो गई। जब फोन किया तो झूठा दहेज का मुकदमा लगवाने की धमकी देने लगी। जब ससुराली (शादी कराने वाले) राजेश देवी पत्नी और बेटे रणवीर उर्फ आदि से पंचायत द्वारा बात की तो 800000 रुपये की मांग करने लगे। जब इन लोगों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि नेहा की पूर्व में दो शादियां हो चुकी हैं।

ससुर रविंद्र के मुताबिक, पहला झटका ये मिला कि बहू की पहली शादी सन 2009 में अमित निवासी गांव दयालपुर बल्लभगढ़ से हुई, इसमें समझौता के 400000 रुपये लिए गए। दूसरे ये कि दूसरी शादी शक्ति पुत्र काशीराम निवासी गांव घितोरा थाना खेकड़ा, जिला बागपत हुई। तीसरा झटका ये मिला कि इससे एक बेटी भी है। वहीं चौथा झटका ये मिला कि उसका दूसरा पति शक्ति जिंदा है।

इसके बाद इन बातों को छिपाकर उनके बेटे के साथ छल से अपने सहयोगी व परिवारीजन से मिलकर नेहा ने शादी की। ससुर रविंद्र का आरोप है कि ये लोग गिरोह बनाकर पैसे हड़प लेते हैं। आरोपी इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करने के लिए धमका रहे हैं। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नेहा, राजेश देवी, विक्रम, रणवीर उर्फ पाली रमेश व ममता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।