महिला सुरक्षा से समझौता नहीं — एसएसपी मंजूनाथ टी.सी., महिला से सरेराह छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार, स्कॉर्पियो बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

लालकुआं।
महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश किया है। लालकुआं क्षेत्र में महिला से सरेराह छेड़छाड़ करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने घटना के मात्र दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
घटना 30 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है जब एक महिला अपनी भांजी के साथ बाजार से लौट रही थी। हनुमान मंदिर के पास किच्छा की ओर से आई स्कॉर्पियो (UK06AD-0011) में सवार युवकों ने गाड़ी रोककर महिला से छेड़छाड़ की। पीड़िता की तहरीर पर थाना लालकुआं में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। आदेश पर एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मात्र दो घंटे में तीनों आरोपियों — चन्दन आर्या, अनिल आर्या और विनोद आर्या (सभी निवासी बिन्दुखत्ता) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है।
टीम की तत्परता पर एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने ₹500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
नैनीताल पुलिस का संदेश:
“महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है — महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

























