उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामपुर- उत्तर प्रदेश चुनावी महासंग्राम में भाजपा, कांग्रेस, सपा का घमासान जारी है। वही जनपद रामपुर में सांसद मोहम्मद आज़म खां की पत्नी डा. तजीम फात्मा सहित छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। स्वार से विकल्प के रूप में सपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र भरने वाली रामपुर शहर की विधायक डॉ तजीम फात्मा के अलावा बिलासपुर, स्वार और मिलक के छह प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज कर दिए गए। वही पांचों विधानसभा सीटों पर अब 46 उम्मीदवार मैदान में हैं। रामपुर और चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से कोई नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ है। शनिवार को रामपुर जिला प्रशासन ने नामांकन पत्रों की जांच शुरू की।
जिसमें स्वार टांडा से सपा की विकल्प के तौर पर प्रत्याशी डॉ तजीन फात्मा का नामांकन रद्द कर दिया गया। उन्होंने यह नामांकन विकल्प के रूप में दाखिल किया था। अगर उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म के नामांकन में कोई कमी आती तब उनका नामांकन रद्द नहीं होता।डा तजीन फात्मा सपा सांसद मोहम्मद आज़म खान की पत्नी हैं। अब्दुल्ला आज़म उसके बेटे हैं। स्वार विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के गुलाब सिंह, बसपा मुक्ति पार्टी के प्रदीप कुमार का बिलासपुर से अपना दल बलिहारी पार्टी के बब्लू ओर निर्दलीय अब्दुल कदीर का नामांकन रद्द हो गया।