संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत पुलिस ने शुरू की जांच।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी  पाण्डेय – सह सम्पादक 

रुद्रपुर –  किच्छा क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को उसके गले पर चाकू का गहरे घाव मिलें हैं। पुलिस नवविवाहिता की मौत का संदेह उसके पति पर जता रही है। पुलिस ने रात को ही मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया। पुलिस के मुताबिक इस्लाम नगर खटीमा निवासी अबरार अपने परिवार के साथ सिरोलीकला में ढाई साल से रह था।उसका विवाह पांच महीने पहले गांव बिहारीपुर थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली नेहा उम्र 22 वर्ष के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही दोनों में आपसी विवाद चल रहा था। पति से हुए विवाद के बाद नेहा अपने मायके चली गई। पुलिस के मुताबिक सोमवार को अबरार अपनी पत्नी नेहा को सुलह के बाद अपने घर सिरौली ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

अबरार के माता-पिता और भाई सोमवार को बहेड़ी में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार की रात नेहा की मौत की खबर पर बरा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश भट्ट पुलिस फोर्स के साथ सिरौली पहुंचे तो देखा कि नेहा का शव कमरे में पड़ा था और उसके गले पर गहरा घाव था। पुलिस ने नयाब तेहसीदार बीसी भंडारी की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नेहा की संदिग्ध मौत को लेकर अबरार पुलिस की रडार पर है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। नेहा के विवाह को पांच माह का समय होने के कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

 

बरा चौकी प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।इस दौरान मृतका नेहा के परिजन भी गांव पहुंच गए।उप निरीक्षक दिनेश भट्ट ने बताया कि अबरार के मुताबिक नेहा ने अपने आप चाकू से वार कर रही थी तो उसको रोकने का प्रयास किया गया। उसके नहीं मानने पर वह मोबाइल पर उसके परिवार वालों को सूचना देने लगा।इसी बीच नेहा ने यह घातक कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में अबरार से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *