थाना ट्रांसिट कैंप के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने चार्ज संभालते ही लिया बड़ा एक्शन लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट- शादाब हुसैन
रुद्रपुर थाना ट्रांजिस्ट कैंम्प के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने थाने की कमान संभालते ही अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लूट के दो मुलजिम को किया गिरफ्तार आपको बता दें थाना ट्रांजिस्ट कैंम्प क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है जिसमें घनी आबादी होने के कारण पुलिस की चुनौतियां हमेशा बनी रहती हैं आपको बता दें दिनांक 23 11 2023 को अरिंन्दर अनुराग चौरसिया पुत्र दिनेश चौरसिया निवासी महजपुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर ने थाने में आकर एक तहरीर बावात दिनांक 22.11.2023 को दो अज्ञात बाइक सवार द्वारा गंगापुर रोड स्थित लाहोरिया शोरूम से आगे सुनसान रास्ते पर उसका रास्ता रोककर गर्दन पर चाकू रखकर वादी का मोबाइल फोन आईफोन व 12800 छीन कर ले जाने का संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के आदेश के अनुसार सीअ रुद्रपुर के निर्देश पर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिस्ट कैंम्प के थाना अध्यक्ष विजेंद्र शाह द्वारा टीम गठित कर एस आई धीरज टम्टा एस आई कविंन्द़ शर्मा राकेश खैरवाल कानि दिनेश चंन्द्र के द्वारा मुखवारी की सूचना पर गंगापुर रोड स्थित पानी के मंदिर के पास से अभियुक्त सुमित गंगवार पुत्र नुक्क्ता प्रसाद निवासी ग्राम शाहपुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली अप उम्र 20 वर्ष दूसरा अभियुक्त रवि प्रसाद पुत्र रूपेश कुमार निवासी आनंद विहार फूलसूंगी थाना ट्रांजिट कैंप के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन वह एक चाकू एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को बरामद किया
आपको बता दें एस ई धीरज टम्टा एसईकविंन्द्र शर्मा द्वारा बहुत कम समय में इतनी बड़ी घटना का खुलासा कर ओबामा की सुरक्षा को कायम रखते हुए पुलिस की जिम्मेदारी का निदान करते हुए एक अच्छा परिणाम दिया है और ऐसे ही पुलिस विभाग में अच्छे कार्य करने पर जनता का भरोसा बना रहता है