विगत 3 मई को हूई चोरी का पुलिस ने किया  खुलासा, 4 चोरो को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

काशीपुर पुलिस ने विगत 3 मई को डॉ. ईश्वर अग्रवाल के घर पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विगत 3 मई 2022 की रात्रि में डॉ. ईश्वर अग्रवाल पुत्र प्रदीप पैगिया निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पीछे, बाजपुर रोड, काशीपुर थाना आईटीआई, उधम सिंह नगर ने रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा अस्लाह से लैस होकर घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर बेखौफ होकर उनके घर में घुसकर अलामारी का लॉक तोड़कर चांदी के आभूषण व बर्तन आदि चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी जिसके आधार पर थाना आईटीआई में एफआईआर सं. 171/22 धारा 457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
बदमाशों द्वारा अस्लाह से लैस होकर बेखौफ होकर उक्त वारदात को अंजाम देने के कारण वादी एवं आसपास के लोगों में काफी रोष व भय का वातावरण था। घटना की गम्भीरता एवं आम जनमानस में व्याप्त भय के माहौल को देखते हुए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार द्वारा विधि महोत्सव का भव्य आयोजन।

 

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन में सीओ काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा अज्ञात अभियुक्तगणों की तलाश व माल बरामदगी हेतु अथक प्रयास व मेहनत करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, एसओजी से प्राप्त सर्विलांस सम्बन्धी जानकारी व प्रभावी पतारसी सुरागरसी के पश्चात आज दिनांक 18.05.2022 को चोरी की घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से प्रातः 07.40 बजे घटना उक्त में चोरी किए गये लगभग 01 लाख रुपये के चांदी के बर्तन व सिक्कों तथा एक अवैध तमंचा व 2 कारतूस व 2 चाकूओं के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता मेले में महिला शक्ति का प्रदर्शन, किसानों को मिला नया मंच।

 

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. छुट्टन पुत्र स्व. सोहन लाल

2. चन्द्रपाल सैनी उर्फ पण्डित पुत्र लालमन सैनी

3. विनोद कश्यप पुत्र धर्मपाल

4. मौ. यासीन पुत्र फूल मियां

यह भी पढ़ें 👉  सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी का सीबीसीआईडी स्थानांतरण, नैनीताल पुलिस ने भावभीनी विदाई दी।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा घटना में खैरूल नाम के एक अन्य अभियुक्त के संलिप्त होने की बात बताई गयी है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस टीम में सीओ काशीपुर वीर सिंह, थानाध्यक्ष आईआईआई आशुतोष कुमार सिंह सिंह, एसआई श्री प्रदीप कुमार भट्ट, विजय सिंह, रविन्द्र बिष्ट, कां. ध्यान सिंह, अमित राणा, नवीन भट्ट, मुकेश कुमार, उमेश तोमक्याल, जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र राय, ललित चौधरी, गिरीश काण्डपाल तथा विनय कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *