उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

मिशन LIFE (Lifestyle for Environment) संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने और चिरस्थायी जीवन को बढ़ावा देने के लिए भारत की वैश्विक पहल है। यह विचार पहली बार 2021 में ग्लासगो में पार्टियों के 26 वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) में पेश किया गया था, जिसमें बेकार खपत को कम करने के लिए एक सचेत और जानबूझकर जीवन शैली के महत्व पर जोर दिया गया था।
विश्व पर्यावरण दिवस, 5 जून, 2022 को, भारत ने LIFE (Lifestyle for Environment) ग्लोबल मूवमेंट लॉन्च किया, जिससे दुनिया भर के शोधकर्ताओं, स्टार्ट-अप और शिक्षाविदों को सामूहिक रूप से पर्यावरण संकट को संबोधित करने के लिए विशिष्ट और वैज्ञानिक तरीकों के साथ आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा दिनांक 08 मई 2023 से प्रतिदिन उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन आदि 07 विषयों (theme) पर जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठियों आयोजित की गई विविध कार्यक्रमों के अर्न्तगत अधिकारियों / कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों, पर्यटकों, नेचर गाईडों एवं जिप्सी चालकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिज्ञा ली गई तथा अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करने का प्रण लिया गया।
मेरी लाईफ पोर्टल पर अपलोड कुल कार्यक्रम – 1763
कुल प्रतिभागियों की संख्या– 45453 –38
कुल प्रतिभागी विद्यालयों की संख्या – 3774 – 472
कुल प्रतिभागी विद्यार्थियों की संख्या
कुल क्लीन अप ड्राईव कार्यक्रमों की संख्या
कुल प्लास्टिक कूड़ा एकत्रीकरण की मात्रा (किग्रा)
120
इस कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। उक्त समापन कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली बच्चों, स्थानीय नागरिकों तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों / कर्मचारियों के मध्य पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता प्रसारित करने के उददेश्य से एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा उन्हें मिशन लाईफ के तहत प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं स्वस्थ जीवनशैली हेतु एक प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित मा० विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट जी द्वारा भी युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के क्रम में प्रेरित किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त कार्बेट टाइगर रिजर्व की समस्त रेंजों में साईकिल रैली, प्लास्टिक उन्मूलन के सम्बन्ध क्लीन अप ड्राईव एवं नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा वेस्ट वॉरियर्स के सयुक्त तत्वावधान में ढिकुली क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें एक कचरा मानव द्वारा प्लास्टिक उपयोग से हानियों एवं उसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया। क्लीन अप ड्राईव के दौरान एकत्रित कचरे के निस्तारण हेतु वेस्ट वॉरियर्स के रिसाईकिलिंग सेण्टर भेजा गया । एकत्रित कचरे से साज-सज्जा सामग्री यथा- फ्लॉवर पॉट, बैग, पैन स्टेण्ड आदि निर्मित किये जायेंगे।
इस दौरान उक्त कार्यक्रम में मा० विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, डॉ० धीरज पाण्डेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, दिगन्ध नायक उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व, बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, ललित मोहन वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा, संतोष बिष्ट, वन आरक्षी, प्रमोद सत्यवली, वन आरक्षी, मोहित सिंह राठौर, वरिष्ठ सहायक, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा मदन जोशी, विधायक प्रतिनिधि तथा वेस्ट वॉरियर्स के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।
