5 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनबाग दौरे को लेकर शरदोत्सव समिति जुटी तैयारियों में।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल – सवांददाता

नैनबाग 5 नवंबर से नैनबाग में शरदोत्सव का आगाज हो रहा है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वहीं आज नैनबाग शरदोत्सव समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार और मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनबाग-शरदोत्सव में प्रस्तावित दौरे को लेकर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में नैनबाग-शरदोत्सव समिति के सचिव प्रदीप कवि, क्रीड़ा प्रभारी अर्जुन सिंह रावत और प्रवेश प्रभारी श्याम सिंह चौहान मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी ने सभी विभागों को नैनबाग शरदोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नैनबाग शरदोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत और सचिव प्रदीप कवि ने बताया कि 5 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनबाग दौरे पर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देेशों क्रम में सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन  किया गया।

 

 

वहीं सीएम धामी के दौरे को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके साथ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नैनबाग आने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। वहीं उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग आएं। नैनबाग शरदोत्सव में कृषि मंत्री गणेश जोशी, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, राजपुर रोड विधायक खजान दास के साथ प्रदेश के सांसद, विधायक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की तरफ से गढ़वाल सभा को सांस्कृतिक संरक्षण में योगदान की सराहना

 

 

 

वहीं दूसरी ओर नैनबाग शरदोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत और मंच संचालक दर्शन नौटियाल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह से मुलाक़ात कर नैनबाग शरदोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *